Dec 15, 2025

डांसर को गोली मारने का मामला, प्रेम- प्रसंग में आरोपी ने मारी गोली

लखनऊ - आर्केस्ट्रा डांसर युवती को गोली मारने के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है, डांसर को प्रेम - प्रसंग में गोली मारी गई थी। डांसर को गोली मारने वाले आरोपी को पुलिस ने पकड़ लिया है, मामले में पुलिस ने आरोपी आकाश व उसके साथी को भी गिरफ्तार किया है। इतना ही नहीं बल्कि वारदात में इस्तेमाल 32 बोर के देसी पिस्टल, कारतूस तथा स्कॉर्पियो भी बरामद कर लिया है। घटना में घायल डांसर लवली का लोकबंधु अस्पताल में इलाज चल रहा है, खुलासे में आरोपी आकाश और लवली के बीच प्रेम प्रसंग की बात सामने आई है, दोनों में बातचीत बंद होने से नाराज आरोपी ने घटना को अंजाम दिया।

No comments: