गोंडा- सांड़ से टकराकर युवक की मौत, सड़क पर छुट्टा घूम रहे सांड़ से टकराई बाइक, भीषण हादसे में युवक ने मौके पर तोड़ा दम, हथियागढ़ का रहने वाला था.
गोंडा- सांड़ से टकराकर युवक की मौत हो गई, सड़क पर छुट्टा घूम रहे सांड़ से टकराई बाइक और भीषण हादसे में युवक ने मौके पर तोड़ा दम तोड़ दिया, हथियागढ़ का रहने वाला था मृतक राजकुमार, मसकनवा गौराचौकी मार्ग पर तेजपुर गांव के समीप ये दर्दनाक हादसा हुआ, शव को कब्जे मे लेकर पुलिस विधिक कार्रवाई मे जुट गई है.
इसे भी पढ़े
माँ वाराही देवी मंदिर पर उमड़ता है श्रद्धालुओं का सैलाब - दर्शन से सबकी मनोकामनाये होती है पूरी
यहाँ पर प्रतीकात्मक नेत्र चढाने से आँखों से सम्बंधित सभी तरह की बीमारियाँ दूर हो जाती है.
No comments:
Post a Comment