Jan 22, 2026

जरवल थानाक्षेत्र में गौकशी करने वालों से मुठभेड़, एक को लगी गोली, तीन अरेस्ट

बहराइच - जिले के जरवल थानाक्षेत्र अंतर्गत मुड़ियाडीह के पास गौकशी कर मांस लेकर निकलते वक्त आरोपियों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। बताया जा रहा है कि जंगल में गौकशी की सूचना पर पुलिस पहुंची थी,गोली लगते ही गौकश गिर गया, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ के दौरान घायल जाफर सहित तीन गौकश गिरफ्तार किए गए हैं। इस दौरान कटे हुए गौवंश का मांस, बांका व रस्सी भी बरामद की गई।

No comments: