Jan 19, 2026

फर्जी दस्तावेज, अवैध कब्जा व उत्पीड़न के मामलों पर गरजी महिला जनसुनवाई, पीड़िताओं को मिला भरोसा




 मां पाटेश्वरी शक्ति संवाद में 12 महिलाओं की समस्याएं सुनी गईं, अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश

 अपर आयुक्त न्यायिक मीनू राणा ने महिला जनसुनवाई में भूमि, पुलिस व पारिवारिक विवादों पर दिए सख्त निर्देश

 
 महिलाओं को न्याय का भरोसेमंद मंच बना मां पाटेश्वरी शक्ति संवाद, प्राथमिकता से समाधान का आश्वासन


गोण्डा  -  मां पाटेश्वरी शक्ति संवाद कार्यक्रम के अंतर्गत सोमवार को आयोजित विशेष महिला जनसुनवाई में अपर आयुक्त न्यायिक मीनू राणा ने महिलाओं की समस्याएं गंभीरता से सुनीं। इस दौरान जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से आई कुल 12 महिलाओं ने अपनी व्यक्तिगत, पारिवारिक, राजस्व, पुलिस एवं भूमि विवाद से जुड़ी समस्याएं अपर आयुक्त न्यायिक के समक्ष प्रस्तुत कीं।

जनसुनवाई के दौरान महिलाओं ने पारिवारिक विवाद, भूमि पर अवैध कब्जा से जुड़े मामलों सहित अन्य मामलों से सम्बन्धित समस्याओं को अपर आयुक्त के समक्ष रखा। अपर आयुक्त न्यायिक मीनू राणा ने सभी प्रकरणों को ध्यानपूर्वक सुनते हुए संबंधित मामलों की वस्तुस्थिति की जानकारी ली और स्पष्ट किया कि महिलाओं की समस्याओं का समयबद्ध, निष्पक्ष और पारदर्शी समाधान शासन की प्राथमिकता है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसी भी प्रकरण में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

जनसुनवाई में थाना इटियाथोक क्षेत्र के ग्राम अयाह निवासी धनपता पत्नी रामधीरज ने बैनामा की भूमि पर फर्जी दानपत्र कराने का आरोप लगाया। प्रार्थिनी ने बताया कि वर्ष 2019 में उन्होंने विपक्षी से 0.081 हेक्टेयर भूमि का विधिवत बैनामा कराया था और वह भूमि पर वैध रूप से काबिज हैं। आरोप है कि विपक्षी ने उसी भूमि का कूटरचित तरीके से दान-पत्र अपनी पत्नी के नाम पंजीकृत करा लिया। पीड़िता के अनुसार 29 अक्टूबर 2025 को जबरन कब्जा करने का प्रयास किया गया तथा गाली-गलौज व जान से मारने की धमकी दी गई। उन्होंने मामले में कठोर कार्रवाई की मांग की।

इसी क्रम में थाना खरगूपुर क्षेत्र के ग्राम परसा फरेंदा शुक्ल निवासी जैनब पत्नी लतीफ ने पुलिस पर एकतरफा कार्रवाई और अभद्र भाषा के प्रयोग का आरोप लगाया। पीड़िता ने बताया कि खेत में बकरियां घुसने को लेकर हुए विवाद के बाद डायल 112 पर सूचना देने पर चौकी पिपरा बाजार पुलिस ने उन्हें बुलाकर शांति भंग की एकतरफा कार्रवाई की। आरोप है कि चौकी प्रभारी द्वारा गाली-गलौज किए जाने से उन्हें मानसिक पीड़ा हुई। उन्होंने दोषियों पर कार्रवाई की मांग की।

तहसील मनकापुर के ग्राम सैदापुर जमालजोत निवासी ऊषा देवी पत्नी देवेंद्र प्रसाद ने चकरोड संख्या 404 पर लगे पेड़ों के कारण आवागमन बाधित होने की शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि चकरोड पर पेड़ों के कारण खेती-बाड़ी प्रभावित हो रही है। वन विभाग द्वारा मूल्यांकन कर आख्या तहसीलदार को भेजे जाने के बावजूद कटान न होने से ग्रामीणों को परेशानी हो रही है। उन्होंने चकरोड खाली कराने की मांग की।

वहीं तहसील तरबगंज के ग्राम गढ़ी निवासी कबूतरा पत्नी गोपी ने पट्टा भूमि पर अवैध कब्जे का आरोप लगाया। उन्होंने बताया कि विपक्षी जबरन कब्जा करने का प्रयास कर रहे हैं तथा विरोध करने पर जान-माल की धमकी दी जा रही है। प्रार्थिनी ने आयुक्त से विपक्षीगण के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए ताकि विपक्षीगण उनकी भूमि पर कब्जा न कर सके 

जनसुनवाई के उपरांत अपर आयुक्त न्यायिक मीनू राणा ने सभी प्रकरणों को गंभीरता से लेते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को शीघ्र जांच कर नियमानुसार कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने महिलाओं को आश्वस्त किया कि उनकी समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा। मां पाटेश्वरी शक्ति संवाद महिलाओं को न्याय दिलाने का एक प्रभावी और भरोसेमंद मंच बनकर उभर रहा है।

No comments: