मिर्जापुर - जिम जाने वाली लड़कियों के साथ धर्मांतरण मामले में पुलिस ने मामला दर्ज किया है। मामले में जिम संचालक व ट्रेनर सहित 7 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए शहर व कटरा कोतवाली क्षेत्र के 4 जिम भी सील कर दिए गए हैं। आरोप है कि जिम जाने वाली युवतियों को प्रेमजाल में फंसाकर धर्म परिवर्तन कराने का खेल खेला जाता है, आरोपी अश्लील फोटो से धर्म परिवर्तन का दवाब बनाते थे । एक ही दिन में 2 लड़कियों द्वारा मुकदमा दर्ज कराया गया, लड़कियों का आरोप है कि फोटो और वीडियो से ब्लैकमेलिंग की और वसूली की जाती है। प्रशाशन द्वारा KGN 1,2,3 और आयरन फायर जिम सील कर मामले की जांच तेज कर दी है।
मामले में पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मोहम्मद शेख, फैजल खान, जहीर तथा शादाब को गिरफ्तार कर लिया है।
No comments:
Post a Comment