Jan 22, 2026

गजेंद्र सिंह लगातार दूसरी बार सहकारी बैंक अध्यक्ष निर्वाचित

 गजेंद्र सिंह लगातार दूसरी बार सहकारी बैंक अध्यक्ष निर्वाचित

तहसीलदार मीना गौड़ ने पूर्व मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा की उपस्थिति में प्रमाण पत्र सौंपा

कैसरगंज। उत्तर प्रदेश सहकारी ग्राम विकास बैंक लिमिटेड शाखा कैसरगंज के चुनाव में गजेंद्र सिंह एडवोकेट लगातार दूसरी बार निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए।गुरुवार को तहसीलदार मीना गौड़ ने उन्हें प्रमाण पत्र सौंपा। इस अवसर पर पूर्व मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा और एसडीएम अखिलेश कुमार सिंह भी उपस्थित थे। गजेंद्र सिंह ग्राम गुथिया के निवासी और पेशे से अधिवक्ता हैं।ब्लॉक सभागार में आयोजित प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम में उनके निर्विरोध निर्वाचन की घोषणा होते ही समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई। नवनिर्वाचित अध्यक्ष गजेंद्र सिंह ने सभी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि वे सहकारी बैंक को और सशक्त बनाने तथा किसानों के कल्याण के लिए पूरी निष्ठा से कार्य करते रहेंगे।इस मौके पर पूर्व कैबिनेट मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा, विधानसभा संयोजक गौरव वर्मा, भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष संचित सिंह, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष विजय कुमार सिंह, शिव सहाय सिंह, सुबेद वर्मा, सहकारी बैंक शाखा प्रबंधक सीताराम द्विवेदी, रामसतीश वर्मा, नीरज श्रीवास्तव एडवोकेट, बृजेंद्र मिश्रा एडवोकेट, प्रफुल्ल राज सिंह, जयंत सिंह, पवन सिंह, उमेश सिंह, विनोद शुक्ला एडवोकेट सहित सैकड़ों गणमान्य नागरिक, बैंक सदस्य एवं समर्थक मौजूद रहे।

No comments: