Jan 22, 2026

पुलिस ने अर्जुन पाल की हत्या का किया खुलासा

लखनऊ - पुलिस ने मलिहाबाद में अर्जुन पाल की हत्या का खुलासा किया, मामले में 2 भाइयों ने मिलकर पिता अर्जुन की हत्या की थी। अर्जुन की सोते वक्त फावड़ा से मारकर की हत्या की गई थी। मारने के बाद ई रिक्शा में डालकर शव नहर किनारे फेंका दिया था,हत्या को हादसे का रूप देने का प्रयास किया गया,मलिहाबाद पुलिस ने दोनों बेटों को गिरफ्तार कर लिया।

No comments: