Jan 22, 2026

थाना फखरपुर पुलिस की बड़ी सफलता: तीन वारंटी अभियुक्त गिरफ्तार

 थाना फखरपुर पुलिस की बड़ी सफलता: तीन वारंटी अभियुक्त गिरफ्तार

बहराइच। पुलिस अधीक्षक बहराइच के निर्देशन में थाना फखरपुर पुलिस ने एनबीडीब्ल्यू अभियान के तहत 22 जनवरी 2026 को तीन वारंटी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया। अपर पुलिस अधीक्षक नगर अशोक कुमार सिंह व क्षेत्राधिकारी कैसरगंज धीरेन्द्र कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में थानाध्यक्ष संजीव चौहान की टीम ने यह कार्रवाई की।गिरफ्तार अभियुक्तों में जगदीश प्रसाद पुत्र महादेव निवासी भकला (मुकदमा 2383/19, धारा 138 NI Act), बनवारी लाल पुत्र बिहारी निवासी भीट दा. खालिदपुर (मुकदमा 972/25, धारा 303(2)/317(2) बीएनएस व 136 ईसी एक्ट) व इस्तिखार खान पुत्र पाजी खां निवासी मड़का दा. कुण्डासपारा (मुकदमा 30922/21, धारा 498A/323/494 भादवि व 3/4 डीपी एक्ट) शामिल हैं। सभी को संबंधित न्यायालयों में पेश किया गया।गिरफ्तारी टीम में उ.नि. राजनराण त्रिपाठी, उ.नि. दीपक सिंह, उ.नि. रामदेव यादव, हे.का. रमेश यादव, हे.का. अभयनन्दन व का. अजय यादव शामिल रहे।

No comments: