शेष अवधि के लिए कलेक्ट्रेट साइकिल स्टैंड की नीलामी 28 को
गोण्डा - कलेक्ट्रेट परिसर के गेट संख्या 1 व 2 के मध्य जिला परिषद कार्यालय की बाउंड्रीवाल के बगल में स्थित साइकिल स्टैंड के संचालन के लिए सार्वजनिक नीलामी आयोजित की जाएगी। यह नीलामी वित्तीय वर्ष 2025-26 की शेष अवधि के लिए निर्धारित की गई है।
नीलामी दिनांक 28 जनवरी 2026 को अपराह्न 2 बजे मुख्य राजस्व अधिकारी प्रभारी अधिकारी नजारत, नीलामी अधिकारी के कक्ष में नियत नीलाम शर्तों के अधीन संपन्न होगी। नीलामी में भाग लेने वाले प्रत्येक इच्छुक बोलीकर्ता को अपना पहचान पत्र प्रस्तुत करना होगा तथा (पांच हजार रुपये मात्र) बतौर जमानत राशि नगद जमा करनी होगी। अधिकतम दो बोलीकर्ताओं की जमानत राशि रोककर शेष बोलीकर्ताओं की जमानत राशि नीलामी समाप्ति के पश्चात उसी दिन वापस कर दी जाएगी।
अधिकतम बोली लगाने वाले बोलीकर्ता को बोली की संपूर्ण धनराशि तत्काल जमा करनी होगी। साथ ही यह अनुबंध करना होगा कि साइकिल के लिए अधिकतम ₹5, मोटर साइकिल के लिए ₹10 तथा चार पहिया वाहन के लिए ₹20 से अधिक शुल्क नहीं लिया जाएगा। कर्मचारियों एवं अधिवक्ताओं के लिए दरों का निर्धारण पृथक से किया जाएगा।
नीलामी को स्वीकृत अथवा अस्वीकृत करने का अंतिम अधिकार जिलाधिकारी गोण्डा के पास सुरक्षित रहेगा।
No comments:
Post a Comment