Jan 22, 2026

27 साल से यह बुजुर्ग लिख रहे हैं सीताराम, सीताराम

अमेठी - अमेठी के निजामुद्दीनपुर गांव में एक व्यक्ति के अंदर भक्ति की अनूठी मिसाल देखने को मिल रही है। अमेठी में बीते 27 वर्षों से बुजुर्ग रामचंद्र लिख रहे हैं ‘सीताराम’का नाम, रामचंद्र बीते समय में 60 लाख से अधिक बार लिख चुके ‘सीताराम’का नाम। बताया जा रहा है कि वह प्रतिवर्ष 2 लाख 21 हजार बार लिखते हैं ‘सीताराम’।

No comments: