गोण्डा - राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, गोण्डा में जनपद स्तरीय करियर गाइडेंस मेला का आयोजन उत्साहपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में जिलाधिकारी गोण्डा श्रीमती प्रियंका निरंजन ने मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग कर मेले का उद्घाटन किया तथा विभिन्न स्टॉलों और गतिविधियों का अवलोकन किया।
जिलाधिकारी ने मेले में उपस्थित छात्र-छात्राओं से संवाद स्थापित करते हुए उनके करियर लक्ष्यों के बारे में जानकारी ली। उन्होंने बच्चों से पूछा कि वे आगे चलकर क्या बनना चाहते हैं। बच्चों ने आत्मविश्वास के साथ अपने सपनों को व्यक्त किया—किसी छात्र ने आईपीएस बनने की इच्छा जताई, तो किसी ने पुलिस सेवा में जाने की बात कही। इसी प्रकार एक छात्रा ने आर्टिस्ट बनने का अपना सपना बताया। बच्चों के उत्साह और उनके स्पष्ट लक्ष्यों से जिलाधिकारी ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि भविष्य में सफल होने के लिए सबसे महत्वपूर्ण है—स्पष्ट लक्ष्य, सही मार्गदर्शन और निरंतर परिश्रम।
जिलाधिकारी श्रीमती प्रियंका निरंजन ने बताया कि करियर गाइडेंस मेला छात्रों के भविष्य निर्माण में अत्यंत उपयोगी है क्योंकि इससे बच्चों को विभिन्न क्षेत्रों, प्रतियोगी परीक्षाओं, रोजगार के अवसरों, तथा कौशल विकास की संभावनाओं के बारे में जानकारी मिलती है।
उन्होंने कहा कि विद्यालयों को चाहिए कि वे समय-समय पर ऐसे कार्यक्रम आयोजित करें जिससे छात्र अपने करियर को लेकर जागरूक और गंभीर बन सकें।
कार्यक्रम में विभिन्न विभागों, शैक्षणिक संस्थानों तथा कौशल विकास केंद्रों द्वारा लगाये गए सूचना स्टॉलों का छात्र-छात्राओं ने उत्सुकता के साथ अवलोकन किया। विशेषज्ञों ने बच्चों को विभिन्न करियर विकल्पों, कोर्सों तथा प्रवेश प्रक्रिय प्रारंभ करने की जानकारी दी।
राजकीय बालिका इंटर कॉलेज गोण्डा में जनपद स्तरीय करियर गाइडेंस कार्यक्रम में संबंधित अधिकारीगण, अधिवक्तागण, विद्यालयों के छात्र-छात्रायें तथा शिक्षकगण उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment