Dec 10, 2025

जनप्रतिनिधियों व बूथ लेवल एजेंट के साथ बीएलओ ने बैठककर दी जानकारी

 जनप्रतिनिधियों व बूथ लेवल एजेंट के साथ बीएलओ ने बैठककर दी जानकारी

फखरपुर, बहराइच। निर्वाचन आयोग के आदेशानुसार विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) का कार्य गतिमान है। बीएलओ द्वारा मतदाताओं के एसआईआर फॉर्म को ऑनलाइन फीड किया जा रहा है। बूथ लेवल एजेंट्स के साथ बीएलओ को बैठक करने का निर्देश दिया गया है।  मतदेय स्थल प्राथमिक विद्यालय फखरपुर-1की भाग संख्या 27, 28 व 29 के बीएलओ ने बुधवार को क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों तथा विभिन्न राजनैतिक दलों के बूथ लेवल एजेंट्स के साथ अहम बैठक किया। भाग संख्या 28 के बीएलओ अरुण कुमार अवस्थी ने शत प्रतिशत एसआईआर के पूर्ण होने की जानकारी देते हुए डुप्लीकेट, मृत, शिफ्टेड तथा अनुपस्थित मतदाताओं के बारे में बताकर जनप्रतिनिधियों को सूची उपलब्ध कराया। बीएलओ इरशाद अहमद ने वितरित एकत्रित तथा डिजिटलाइज्ड गणना प्रपत्रों पर चर्चा किया। भाजपा नेता गौरव वर्मा ने उपस्थित अन्य जनप्रतिनिधियों से बीएलओ का विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य में सहयोग करने का आवाहन किया। बैठक में भाजपा मंडल अध्यक्ष अभिषेक शुक्ला, सुपरवाइजर सौरभ वर्मा, प्रधान हासिर खान, बूथ लेवल एजेंट्स विनीता, राजेश वर्मा, मयंक, इकबाल अहमद, शिवकुमार तथा सेक्टर संयोजक भाजपा सतीश गुप्ता, बूथ अध्यक्ष संजय शुक्ला, सौरभ अवस्थी, वार्ड पंच आसिफ खां, नदीम अहमद सहित कई गणमान्य मौजूद रहें।

No comments: