Dec 10, 2025

17महीने पुराना मर्डर मामले में अहम खुलासा

देवरिया - पुलिस ने 17 माह पुरानी मर्डर की मिस्ट्री का खुलासा किया है, मामले में भट्ठा मालिक मिंकल और परमेश्वर को गिरफ्तार कर लिया गया है। बीते जुलाई 2024 में युवक राहुल की लाश मिली थी, राहुल का शव बरडीहा दलपत गांव के पास पड़ा मिला था। यह बड़ी कामयाबी एस एच ओ लार के नेतृत्व में मिली है।

No comments: