Dec 10, 2025

होमगार्ड के अब तक आ गए सात लाख फार्म, पद हैं 41हजार

लखनऊ - होमगार्ड के 41,424 पदों के लिए 7 लाख आवेदन आ चुके हैं,आवेदन की अंतिम तिथि 17 दिसंबर निर्धारित की गई है। 20 लाख से अधिक आवेदन मिलने की संभावना जताई जा रही है, इसके लिए विगत 18 नवंबर से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हुई थी। पहले लिखित परीक्षा फिर, मेडिकल परीक्षा का प्राविधान तय किया गया है।

No comments: