Nov 14, 2025

गोण्डा शव गृह में बड़ी लापरवाही,मृतक की निकाल ली गई आँखें


गोण्डा - जिला चिकित्सालय स्थित शव गृह में बड़ी लापरवाही सामने आई है जहां मृतक के शव की आंखों से छेड़छाड़ कर मानवता को शर्मशार कर दिया गया है। आरोप है कि मृतक की आंखों से छेड़छाड़ की गई है, परिजन कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। मामला करनैलगंज तहसील क्षेत्र अंतर्गत ग्राम रायपुर शिवगढ़ का है, जहां मृतक के भाई कृष्ण कुमार सिंह ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि उसका भाई कौशलेंद्र सिंह उर्फ पिंकू सिंह उम्र करीब 39 साल जो करनैलगंज स्थित बालूगंज में मजदूरी करते वक्त छत से गिर कर घायल हो गया था। उसे इलाज हेतु जिला अस्पताल लाया गया लेकिन उसकी मौत हो गई। शव को शवगृह में सुरक्षित रखवा दिया गया। आज सुबह जब परिजन पहुंचे और शव बाहर निकाला गया तो देखा गया कि मृतक कौशलेंद्र की आखों से छेड़छाड़ की गई है। मामले में परिजनों ने गंभीर आरोप लगाते हुए सीएमओ को शिकायती प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है।

No comments: