Nov 26, 2025

संविधान के प्रति आस्था और वंचितों के सेवार्थ चुना न्यायिक विषय : रूदांश

 जिला जज की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ: प्रतिभा सम्मान समारोह 


कैसरगंज/बहराइच -कैसरगंज के गुथिया निवासी हुकुम सिंह इंटर कॉलेज के पूर्व प्रवक्ता सी पी सिंह के पौत्र रुद्रांश वैभव सिंह यश ने इंटर की परीक्षा उत्तीर्ण करने के पश्चात पंचवर्षीय एलएलबी पाठ्यक्रम में प्रवेश लेकर न्यायिक व्यवस्था में सहयोग करने के संकल्प के साथ अपनी शिक्षा को आगे बढ़ाया ।इसी क्रम में पाठ्यक्रम के दसवें सेमेस्टर अथवा अंतिम वर्ष में संपूर्ण सेमेस्टर के पूर्णांक के आधार पर उच्च अंक अर्जित करने के परिणामस्वरूप संजीवनी ला कॉलेज बहराइच जिले में सातवां स्थान प्राप्त कर  क्षेत्र, परिवार एवं गुरुजनों का सम्मान से सिर ऊंचा कर दिया। आज 26 नवंबर संविधान दिवस के अवसर पर बहराइच जिला के जिला जज विराट शिरोमणि के द्वारा रुद्रांश वैभव  सिंह यश को इस उपलब्धि पर उन्हें विद्यालय की प्रबंध सीमित द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। जिला जज ने आवाह्न किया कि युवा न्यायिक क्षेत्र में आगे आये और लोगों में न्याय व्यवस्था के प्रति विश्वास पैदा करने का क्रान्तिकारी कार्य करें।इस अवसर पर मेधावी छात्र ने कहा कि समाज के दबे-कुचले लोगों जो न्याय से वंचित हैं उनकी निशुल्क सेवा के साथ कानून के जागरूकता पर विशेष कार्य करेंगे। इस प्रतिभा सम्मान समारोह में संजीवनी कालेज स्टाफ सहित अभिभावक व छात्र/छात्राओं की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही।

No comments: