कैसरगंज में महिला पर अज्ञात बदमाशों का हमला, कनपटी पर गोली मार घायल - पुलिस जांच में जुटी
बहराइच, 26 नवंबर 2025: कैसरगंज थाना क्षेत्र के नगर पंचायत कैसरगंज डिहवा खास में बुधवार शाम लगभग सात बजे एक भयावह घटना घटी। वार्ड संख्या 10 की निवासी गुड़िया पत्नी राजू, जो कि अपने घर के बाहर अलाव ताप रही थी, अचानक अज्ञात बदमाशों द्वारा उसकी कनपटी पर गोली मार दी गई। यह घटना थाना कैसरगंज से मात्र 500 मीटर की दूरी पर हुई। गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, जहां महिला खून से लथपथ मिली। उसे तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मृत्यु हो गई।पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है और फरार अपराधियों की तलाश में सक्रिय है। यह घटना स्थानीय शांति व्यवस्था के लिए बड़ी चुनौती है, जिस पर प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी है।पुलिस अधीक्षक बहराइच ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए उच्च स्तर पर जांच के आदेश दिए हैं तथा दोषियों को न्याय के कठघरे में लाने का आश्वासन दिया है। स्थानीय प्रशासन और पुलिस द्वारा पूरे क्षेत्र में शांति बनाए रखने के लिए अतिरिक्त कदम उठाए जा रहे हैं।
No comments:
Post a Comment