एसआईआर में सहयोग के लिए बीएलओ ने मतदाताओं से की अपील
फखरपुर, बहराइच। राज्य निर्वाचन आयोग के आदेशानुसार विशेष गहन पुनरीक्षण ( एसआईआर ) का कार्य बीएलओ द्वारा किया जा रहा है। प्रत्येक मतदाता को एसआईआर फॉर्म को भरकर बीएलओ के पास जमा करना है। बीएलओ सहायक रवींद्र कुमार मिश्र ने बताया कि समयबद्ध रूप से कार्य को पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है। मतदाताओं के सहूलियत के लिए फॉर्म को भरने में सहायता की जा रही है। जिस मतदाता का नाम 2003 के वोटर लिस्ट में है , उसे बाएं तरफ नीचे के ब्यौरा को भरना है और जिनका नाम नही है उन्हें दाएं तरफ नीचे माता, पिता, दादा या दादी का 2003 के ब्यौरा को भरना पड़ता है। ज्यादा दिक्कतें उन औरतें के फॉर्म को भरने में आ रहा है जिनका नाम 2003 के वोटर लिस्ट में नहीं है। ऐसे में इन्हें अपने मायके से माता या पिता का ब्यौरा मांगना पड़ रहा है। विधान सभा महसी - 285 के भाग संख्या 240 के बीएलओ राजेश तिवारी ने बताया कि पुनरीक्षण का कार्य लगातार जारी है। मतदाताओं से 4 दिसंबर से पहले फॉर्म को जमा करने की अपील की गई है। 558 एसआईआर फॉर्म को ऑनलाइन किया जा चुका है।

No comments:
Post a Comment