Nov 14, 2025

सरयू डिग्री कॉलेज ने मनाया लौह पुरुष सरदार पटेल की जयंती

करनैलगंज/गोण्डा - शुक्रवार को सरयू डिग्री कॉलेज में  लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की150 वीं जयंती मनाई गई । इस मौके पर एक संगोष्ठी व राष्ट्रीय एकता रैली का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कालेज प्राचार्य डॉ आर०बी० सिंह ने किया। अध्यक्षीय उद्बोधन में प्राचार्य ल ने लौह पुरुष के व्यक्तित्व व कृतित्व पर बृहद व सार्थक प्रयास डाला।  संगोष्ठी में कैरियर पावर कोचिंग गोंडा के अमित पांडेय व उनके सहयोगी ने छात्र - छात्राओं को कैरियर सम्बंधित मार्गदर्शन प्रदान किया। संगोष्ठी के उपरान्त एक बृहद रैली का आयोजन किया गया,जिसमें छात्र - छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। संगोष्ठी का संचालन जगन्नाथ तिवारी ने व डॉ त्रिपुरारी दूबे ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में प्राध्यापक डॉ शैलेंद्र बहादुर सिंह, पवन मिश्रा , ओम प्रकाश सिंह, डॉ संजय सिंह, मार्शल स्टालिन,  विजय कुमार यादव, डॉ अन्तिमा सिंह, डॉ अजय सिंह, राहुल श्रीवास्तव, शिव कुमार मौर्य व सभी स्टाफ उपस्थित रहे।

No comments: