Oct 21, 2025

पुलिस स्मृति दिवस” के अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन में अमर शहीद पुलिस जवानों को दी गई श्रद्धांजलि




गोण्डा - 21अक्टूबर 2025 को “पुलिस स्मृति दिवस” के अवसर पर पुलिस महानिरीक्षक देवीपाटन रेंज  अमित पाठक, पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल एवं सेनानायक 30वीं वाहिनी पीएसी गोण्डा  त्रिभुवन सिंह सहित जनपद के पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन गोण्डा में आयोजित श्रद्धांजलि समारोह में अमर शहीद पुलिस जवानों को श्रद्धा-सुमन/पुष्पचक्र अर्पित कर नमन किया गया। इस अवसर पर उपस्थित सभी अधिकारियों एवं पुलिसकर्मियों द्वारा दो मिनट का मौन रखकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई।
पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर पुलिस महानिरीक्षक अमित पाठक ने कहा कि “हमारे वीर पुलिसकर्मी राष्ट्र की सुरक्षा, शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु अपने प्राणों की आहुति देते हैं। उनका यह बलिदान सदैव स्मरणीय रहेगा और हम सभी को कर्तव्यनिष्ठा एवं सेवा भावना के साथ कार्य करने की प्रेरणा देता रहेगा।"
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक गोण्डाये विनीत जायसवाल ने कहा कि “शहीद पुलिसकर्मियों ने देश और समाज की रक्षा के लिए जो सर्वोच्च बलिदान दिया है, वह सदैव पुलिस बल के लिए गर्व का विषय रहेगा। उनके त्याग और समर्पण से प्रेरणा लेते हुए प्रत्येक पुलिसकर्मी को जनता की सुरक्षा और सेवा में तत्पर रहना चाहिए।"
कार्यक्रम के दौरान वर्ष 21.10.24 से 21.10.25 तक देशभर में कर्तव्य पालन के दौरान वीरगति को प्राप्त हुए 186 पुलिस कर्मियों को श्रद्धांजलि दी गई। इनमें उत्तर प्रदेश पुलिस के भी 03 वीर जवान शामिल रहे जिन्होंने अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए सर्वोच्च बलिदान दिया। 20.01.25 को निरीक्षक सुनील कुमार (एसटीफ दलनायक) जनपद शामली में एक लाख के इनामी बदमाश की तलाश में अपनी टीम के साथ गए थे। मुठभेड़ के दौरान उन्होंने बहादुरी से जवाबी कार्रवाई की, लेकिन गंभीर रूप से घायल हो गए और 22.01.25 को इलाज के दौरान वीरगति को प्राप्त हुए । दिनांक 12.05.25 को जनपद जौनपुर में मुख्य आरक्षी दुर्गेश कुमार सिंह द्वारा गो-तस्करों के खिलाफ कार्यवाही के दौरान अपराधियों ने पुलिस टीम पर वाहन चढ़ा दिया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए और बाद में अस्पताल में इलाज के दौरान शहीद हो गये । दिनांक 25.05.25 को आरक्षी सौरभ कुमार गाजियाबाद में एक वांछित अपराधी की गिरफ्तारी के दौरान अपराधियों द्वारा की गई गोलीबारी में वीरगति को प्राप्त हुए । उन्होंने अंतिम सांस तक डटे रहकर अपने कर्तव्य का निर्वहन किया।
कार्यक्रम के दौरान पुलिस स्मृति दिवस 1959 की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि का भी उल्लेख किया गया जब 21 अक्टूबर 1959 को लद्दाख क्षेत्र में सी.आर.पी.एफ. की गश्ती टीम पर चीनी सैनिकों द्वारा घात लगाकर हमला किया गया था। मातृभूमि की रक्षा हेतु वीर जवानों ने अदम्य साहस और वीरता का परिचय देते हुए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए। इन्हीं अमर शहीदों की स्मृति में प्रतिवर्ष 21 अक्टूबर को “पुलिस स्मृति दिवस" मनाया जाता है।
कार्यक्रम में श्रीमान पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश के संदेश को पुलिस महानिरीक्षक देवीपाटन रेंज श्री अमित पाठक द्वारा उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों को पढ़कर सुनाया गया।

इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत, अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी राधेश्याम राय, समस्त क्षेत्राधिकारीगण, सभी थानों के प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन सहित पुलिस एवं पीएसी के अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

No comments: