Oct 21, 2025

दीपावली के दिन बर्न व एक्सीडेंटल मरीजों की संख्या में हुआ इजाफा , एक हजार मरीज पहुंचे अस्पताल

लखनऊ - दीपावली के दिन 1 हजार मरीज अस्पताल पहुंचे जिसमें बर्न पेशेंट के साथ एक्सीडेंटल मामले भी शामिल थे। एक जानकारी के मुताबिक लोकबंधु अस्पताल में 329 मरीज पहुंचे, सिविल अस्पताल में 268 मरीज पहुंचे तो वहीं बलरामपुर अस्पताल में 482 मरीज इलाज हेतु पहुंचे।

No comments: