Oct 22, 2025

भाजपा जिला पंचायत सदस्य की पिटाई, वाहन क्षतिग्रस्त

बहराइच - हमलावरों ने भाजपा जिला पंचायत सदस्य पर हमला बोलते हुए उनकी पिटाई कर दी तथा उनका वाहन तोड़कर क्षतिग्रस्त कर दिया। मामला थाना खैरीघाट क्षेत्र अंतर्गत देवदतपुर का बताया जा रहा है,मामले में पुलिस ने दो लोगों को अरेस्ट कर लिया है। आरोप है कि जिला पंचायत सदस्य रुस्तम अली पर पुरानी रंजिश के चलते हमला किया गया, किसी तरह वह वाहन से निकलकर भागे और घर में छिप गए। फिलहाल हमले की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई,लाठी, डंडे से हमला करते हुए तस्वीरें वायरल हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस द्वारा दो हमलावरों को हिरासत में लेकर विधिक कार्रवाई की जा रही है।

No comments: