सियार के हमले में मासूम बालिका घायल, भेड़िया रेस्क्यू के लिए वन विभाग की कार्रवाई तेज
बहराइच। कैसरगंज रेंज अंतर्गत भेड़िया हमलों की घटनाओं के बीच बुधवार को ग्राम करीम बेहड़ में सियार के हमले से 6 वर्षीय बच्ची घायल हो गई। जानकारी के अनुसार, तकसीम उर्फ पंगुल की पुत्री खुशी घर के बाहर खेल रही थी, तभी सियार ने उस पर हमला कर दिया। बच्ची के शरीर पर हल्की खरोंचें आईं। वन विभाग की टीम मौके पर पहुँची और घायल बालिका को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, कैसरगंज ले जाकर प्राथमिक उपचार कराया गया तथा रेबीज का टीका लगाया गया। उपचार के बाद खुशी को घर भेज दिया गया। यह ग्राम भेड़िया सक्रियता क्षेत्र से लगभग 16 किलोमीटर दूर है।वन विभाग ने भेड़िया की सक्रियता वाले क्षेत्रों में निगरानी और रेस्क्यू अभियान को और तेज़ कर दिया है। विभाग की टीमें सेक्टर-1 से 6 तक प्रभावी गश्त कर रही हैं।प्रभागीय वन अधिकारी के निर्देशन में की जा रही कार्यवाहियों में—संवेदनशील क्षेत्रों में गश्ती दलों की तैनाती।6 ड्रोन कैमरों से भेड़िए की खोज।25 कैमरा ट्रैप और 20 सोलर सीसीटीवी कैमरों की स्थापना।संभावित स्थानों पर 4 ट्रैपिंग केज लगाना।दो पशु चिकित्सकों की टीम द्वारा ट्रैंकुलाईज की तैयारी।ग्रामीणों में लाउडस्पीकर से सतर्कता प्रचार।घरों के दरवाजे बंद रखने और रात में सतर्क रहने की अपील।कमांड सेंटर द्वारा रात्रिकालीन गश्ती सूचनाओं का समन्वय।वन विभाग, पुलिस और जिला प्रशासन के बीच प्रभावी तालमेल के साथ प्रभावित क्षेत्रों में दिन-रात सघन निगरानी की जा रही है।
No comments:
Post a Comment