पटाखा विवाद में मारपीट: जिला पंचायत सदस्य की गाड़ी पर हमला, 2 आरोपी गिरफ्तार
खैरीघाट (बहराइच), – थाना खैरीघाट क्षेत्र के ग्राम देवदत्तपुर में दीपावली के अवसर पर पटाखा फोड़ने को लेकर दो पक्षों के बीच शुरू हुआ विवाद हिंसक हो गया।पुलिस के अनुसार, रिखीराम निषाद और मोहित श्रीवास्तव के बीच 21 अक्टूबर को पटाखा फोड़ने को लेकर वाद-विवाद हुआ था। शाम को जब रिखीराम निषाद, जिला पंचायत सदस्य रुस्तम अली की गाड़ी में बैठकर जा रहे थे, तब रास्ते में मोहित श्रीवास्तव अपने साथियों के साथ पहुंचा और उन्होंने कार पर ईंट-पत्थर व डंडों से हमला कर दिया। इस दौरान गाली-गलौज भी की गई।घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई है, जिसके आधार पर थाना खैरीघाट में मु.अ.सं. 528/25 धारा 126(2), 115(2), 351(3), 324(4), 352 बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया है। मामले में चार आरोपियों – मोहित, केदार, अंचल और उत्तम – को नामजद किया गया है।दो अभियुक्तों – मोहित और केदार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और शेष की तलाश जारी है। क्षेत्राधिकारी महसी डी.के. श्रीवास्तव ने बताया कि मामले की विवेचना प्रचलित है और मौके पर शांति एवं कानून व्यवस्था सामान्य बनी हुई है।पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है और आगे की विधिक कार्रवाई जारी है।
No comments:
Post a Comment