Oct 21, 2025

सघन बस्ती व पुलिस की नाक के नीचे से बाइक उठा ले गए चोर




करनैलगंज/गोण्डा - दीपावली त्यौहार पर जहां एक तरफ पुलिस सुरक्षा के पुख्ता दावे की बात कर रही थी,वहीं पुलिस प्वाइंट के करीब भरी बाजार से चोरों ने बाइक चोरी कर सारे दावों की हवा निकाल दी। पीड़ित द्वारा पुलिस को शिकायती प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की गई है। पुलिस को दी गई तहरीर में पीड़ित दुर्गा प्रसाद निवासी मेंहदीहाता बजरंग नगर/विवियापुर अवधूत नगर द्वारा बताया गया है कि दीपावली के दिन करीब पांच बजे वह बस स्टॉप के पास रामलीला मैदान में लगे पटाखों की दुकान के पीछे बाइक खड़ी करके पटाखा खरीदने लगा और जब लौटा तो उसकी सुपर हाण्डा स्प्लेंडर बाइक यूपी43 AG 3283 गायब थी, जो काफी खोजने पर भी नहीं मिली। अब सवाल उठता है कि दीपावली त्यौहार को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए सीएम योगी व पुलिस अधीक्षक सहित अन्य उच्चाधिकारियों द्वारा पुलिस कर्मियों को लगातार सतर्क रहने और भ्रमणशील रहने हेतु जारी कड़े निर्देशों के बावजूद भी दिन दहाड़े भीड़ - भाड़ व सघन बस्ती स्थित राम लीला मैदान जो पुलिस प्वाइंट से सटा है,वहां से बाइक चोरी की वारदात कहीं न कहीं आमजन की सुरक्षा व पुलिस की मुस्तैदी पर सवाल उठा रही है। बताते चलें कि इसके पूर्व में हुई बाइक चोरी की घटनाओं का भी पुलिस अभी पर्दाफाश नहीं कर सकी है। सोमवार को हुई बाइक चोरी मामले में कस्बा चौकी प्रभारी रवि कन्नौजिया ने बताया कि सूचना मिली है, जांच की जा रही है।

No comments: