Sep 27, 2025

डीएम का फरमान,रोड पर ठेला लगाने की मनाही, स्कूली बसों में महिला स्टॉफ की हो तैनाती




स्कूली बच्चों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता-जिलाधिकारी


शहर में रोड की पटरियों पर दुकानों का समान रखने तथा दुकान के सामने अन्य ठेले व दुकानदार को खड़ा करने पर संबंधित दुकान पर होगी कार्यवाही-डीएम


स्कूली बसों में महिला स्टाफ की तैनाती करने के लिए सभी विद्यालय के प्रबंधकों को दिए गए निर्देश-जिलाधिकारी


गोण्डा - कलेक्ट्रेट सभागार गोण्डा में जिलाधिकारी श्रीमती प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता में जिला विद्यालय यान परिवहन सुरक्षा समिति एवं जिला सड़क सुरक्षा समिति की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न हुई। इस बैठक में संबंधित विभागों के अधिकारियों सहित शिक्षा विभाग, परिवहन विभाग, पुलिस विभाग और अन्य संबंधित शिक्षण संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

बैठक का मुख्य उद्देश्य जिले में विद्यालयों से संबंधित वाहनों की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करना तथा सड़क सुरक्षा को लेकर प्रभावी रणनीति बनाना रहा। जिलाधिकारी ने बैठक में स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि जनपद में स्थित सभी ब्लैक स्पॉट (दुर्घटना संभावित क्षेत्र) को प्राथमिकता के आधार पर चिन्हित किया जाए तथा वहां शीघ्र सुधारात्मक कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।

जिलाधिकारी ने एआरटीओ (प्रशासन) रामचंद्र भारतीय को निर्देशित किया कि सभी विद्यालयों में संचालित यान सेवाओं की नियमित जांच कर यह सुनिश्चित किया जाए कि वे सभी नियमों एवं मानकों का पूर्णतः पालन कर रहे हैं। किसी भी प्रकार की लापरवाही या नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर संबंधित विद्यालय प्रबंधन के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि स्कूली बच्चों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है, और इसमें कोई भी कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

बैठक में "मिशन शक्ति 5.0" के अंतर्गत महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, जागरूकता एवं आत्मनिर्भरता पर विशेष बल दिया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी विद्यालयों में कार्यरत महिला स्टाफ एवं अध्ययनरत छात्राओं की सुरक्षा एवं सुविधा के दृष्टिगत आवश्यक कदम उठाए जाएं। विद्यालयों में कार्यरत स्टाफ को आत्मरक्षा एवं कानून संबंधी जानकारी देने हेतु जागरूकता कार्यक्रम संचालित किए जाएं।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी तथा एआरटीओ (प्रशासन) को कड़े निर्देश दिए हैं कि जनपद में जितने भी विद्यालय में परिवहन के द्वारा बच्चों को लाने ले जाने का कार्य किया जा रहा है उन सभी विद्यालयों के प्रबंधकों को स्पष्ट निर्देश जारी किया जाए की विद्यालय परिवहन में एक महिला स्टाफ अनिवार्य रूप से तैनाती करना सुनिश्चित करें। साथ ही समय-समय पर अपने विद्यालय परिवहन एवं चालक का नियमानुसार जांच जरूर कराते रहें। इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

बैठक में जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका गोण्डा, पुलिस क्षेत्राधिकारी सिटी तथा ट्रैफिक विभाग को कड़े निर्देश दिए हैं कि शहर में संयुक्त रूप से भ्रमण करके यह सुनिश्चित करें कि जिन दुकानदारों के द्वारा रोड की पटारियों पर अपने दुकानों का सामान रखते हैं या फिर अपनी दुकान के सामने किसी अन्य ठेले वा दुकानदार को खड़ा करते हैं तो उनके खिलाफ तत्काल प्रभाव से जुर्माना राशि लगाया जाए, साथ ही साथ उनके खिलाफ कार्यवाही भी की जाए ताकि जनसामान्य को आवागमन में किसी प्रकार की कोई जाम/समस्याओं का सामना न करना पड़े।

इस अवसर पर पुलिस विभाग को निर्देश दिए गए कि संवेदनशील विद्यालय क्षेत्रों में नियमित गश्त बढ़ाई जाए और यातायात नियमों का कड़ाई से पालन कराया जाए। साथ ही, संबंधित विभाग के अधिकारी को निर्देशित किया गया कि आमजन में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाने हेतु व्यापक प्रचार-प्रसार अभियान चलाया जाए।

बैठक में अपर जिलाधिकारी आलोक कुमार, नगर मजिस्ट्रेट पंकज वर्मा, पुलिस क्षेत्राधिकार सिटी आनंद कुमार राय, मा० सांसद गोंडा प्रतिनिधि रमाशंकर मिश्र, मा० सांसद कैसरगंज प्रतिनिधि संजीव सिंह, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद गोंडा विशाल कुमार, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉक्टर जयगोविंद, एआरटीओ प्रशासन रामचंद्र भारतीय, पीटीओ, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, एक्सईएएन प्रांतीय खंड प्रमोद त्रिपाठी सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

No comments: