Sep 12, 2025

प्रेमी संग शादी रचाने पर पिता नाराज, जिंदा बेटी की कर दी शोकसभा

लखनऊ - ललितपुर के सदर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत गांधी नगर में लव मैरिज का बदला लेने नया तरीका देखने को मिला, जहां बाप ने जिंदा बेटी को मृत मान लिया। परिजनों ने लड़की से सभी रिश्ते खत्म कर लिए। परिवार की बात को दरकिनार कर बेटी द्वारा प्रेमी के साथ शादी रचाने से नाराज परिजनों ने जिंदा बेटी की शोकसभा कर डाली।

No comments: