Aug 5, 2025

पूरे मंडल में मेरा घर मेरा रास्ता अभियान को पहुंचाया जाये - मंडलायुक्त



कूड़े के साथ ना फेंके नुकीली वस्तु और दवाइयां


स्वास्थ्य और पर्यावरण के लिए स्वच्छता बेहद आवश्यक


गोण्डा  - मंगलवार को जिला पंचायत सभागार में स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण-2025 एवं ओ0डी0एफ0 प्लस के स्थायित्व तथा सृजित परिसम्पर्तियों की क्रियाशीलता के सम्बन्ध में मण्डल स्तरीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। मण्डलायुक्त शशि भूषण लाल सुशील द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण-2025 के सफल आयोजन हेतु समस्त विकास खण्ड स्तर से समस्त खण्ड प्रेरक, सहायक विकास अधिकारी (पंचायत), खण्ड विकास अधिकारी, जनपद स्तर से समस्त जिला कन्सलटेन्ट, जिला पंचायत राज अधिकारी को प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित कर स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण-2025 के सफल क्रियान्वयन के निर्देश दिये।
आयुक्त ने स्वच्छ सर्वेक्षण में अच्छा कार्य करने वाले जनपदों को बधाई दी एवं डीपीआरओ व अन्य को प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किया ।

 आयुक्त ने कहा कि स्वच्छता का स्वास्थ्य व पर्यावरण से सीधा जुड़ाव हुआ है। स्वास्थ्य एवं पर्यावरण के लिए स्वच्छता बेहद आवश्यक है। जब स्वच्छता होगी तभी स्वास्थ्य व पर्यावरण सही रहेगा। स्वच्छता को ईशरत्व के समीप बताया गया है  स्वच्छता के अभाव में विभिन्न रोग उत्पन्न होते हैं। हम सभी को स्वच्छ गांव, स्वच्छ जिला, स्वच्छ मंडल, स्वच्छ राज्य सहित स्वच्छ राष्ट्र का निर्माण करना होगा। सभी अधिकारी व कर्मचारी भी स्वेच्छा से साफ सफाई अभियान में हिस्सा ले व अपने कार्यालय एवं आवास को साफ सुथरा बनाए रखें। 


ग्राम सचिवालय पर हो शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण 

इस मौके पर उन्होंने ग्राम सचिवालय का महत्व बताते हुए कहा कि गांव की शिकायतों को ग्राम सचिवालय स्तर पर ही निस्तारित कर दिया जाए। किसी भी शिकायत का सतही निस्तारण बिल्कुल ना किया जाए। शिकायत का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाए जिससे कि शिकायत ब्लॉक स्तर, जिला स्तर, मंडल स्तर  व प्रदेश स्तर तक न जाने पाए। ग्राम सचिवालय को सशक्त बनाते हुए शिकायतों का निस्तारण ग्राम स्तर पर ही सुनिश्चित किया जाए। 


नुकीली चीजों व दवाइयों को कूड़े के साथ न फेंके 

आयुक्त ने लोगों से अपील करते हुये कहा कि हम लोग जाने अनजाने में कांच के टुकड़े, बल्ब के टुकड़े, शीशे के टुकड़े, ब्लेड, कील, पिन व अन्य नुकीली चीजों को कूड़े के साथ इधर-उधर फेंक देते हैं। इन छोटी छोटी लापरवाही से कई गोवंश, बंदर, कुत्ते  सहित अन्य पशु-पक्षी घायल हो सकते हैं। इसके अलावा कई बार हम लोग एक्सपायर दवाइयों को भी कूड़े के साथ फेंक देते हैं। ऐसा करना पशु पक्षियों के लिए काफी खतरनाक साबित हो सकता है। हम सभी को इन सब वस्तुओं को कूड़े के साथ ना फेंक कर अलग से निस्तारित करना चाहिए। 

मेरा घर-मेरा रास्ता” संदेश को जन-जन तक पहुंचायें

इस मौके पर उन्होंने पूरे मंडल में “मेरा घर-मेरा रास्ता” अभियान को जन-जन तक पहुंचाने के निर्देश उपनिदेशक पंचायत को दिए। आयुक्त ने कहा कि इस अभियान के तहत प्रत्येक व्यक्ति को अपने घर के सामने का रास्ता साफ करने के लिए प्रेरित किया जाए। यदि प्रत्येक व्यक्ति अपने घर के सामने का रास्ता साफ करेगा तो न केवल उसका घर सुन्दर दिखेगा बल्कि पूरी गली और पूरा गांव भी सुन्दर दिखेगा।जिन गांवों में इस अभियान के तहत अच्छा काम हो वहां के ग्राम प्रधान, सचिव आदि को सम्मानित भी किया जाये। यह अभियान गांव से शुरू होकर पूरे मंडल तक पहुंचाया जाए।

No comments: