गोण्डा --बालपुर क्षेत्र में शव रखकर रोड जाम व बवाल के मामले में पुलिस क़ी बड़ी कार्रवाई सामने आई है, मामले पहला नाम प्रधान बिंदेश्वरी पाल का है, साथ ही
भीड़ को उकसाने, बवाल कराने के आरोप में 14 नामजद तथा 15 से 20 अज्ञात लोगों पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। इतना ही नहीं बल्कि दर्ज मुकदमें में शव के अपमान का भी आरोप है,बीच सड़क पर शव छोड़कर एम्बुलेंसभागी थी।
No comments:
Post a Comment