Aug 2, 2025

पुलिस ने द्वारा 24 बोटा हरे आम की लकड़ी, 02 अदद ट्रैक्टर/ट्राली व 01 अदद हाइड्रा के साथ 03 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार



गोण्डा - अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना परसपुर पुलिस द्वारा 03 अभियुक्तों-01. छेदीलाल यादव पुत्र रामखिलावन यादव, निवासी मधईपुर खांडेराय थाना परसपुर जनपद गोण्डा, 02. माताप्रसाद पुत्र मेवालाल निवासी भानदासपुरवा राजापुर थाना परसपुर जनपद गोण्डा, 03. राकेश कुमार पुत्र भजई प्रसाद निवासी कोलहुई गरीब बनगओवा थाना खोड़ारे जनपद गोण्डा को 24 बोटा हरे आम की अवैध लकड़ी लदे 02 ट्रैक्टर/ट्राली व 01 हाइड्रा के साथ गिरफ्तार किया गया। 
शुक्रवार की रात को थाना परसपुर पुलिस द्वारा रात्रि गश्त व क्षेत्र भ्रमण के दौरान मुखबिर की सूचना पर ग्राम सरनामपुरवा से आटा मार्ग पर 02 ट्रैक्टर/ट्राली व 01 हाइड्रा पर हरे आम की लकड़ी लादकर ले जा रहे 03 अभियुक्तगण 01. छेदीलाल यादव पुत्र रामखिलावन यादव, निवासी मधईपुर खांडेराय थाना परसपुर जनपद गोण्डा, 02. माताप्रसाद पुत्र मेवालाल निवासी भानदासपुरवा राजापुर थाना परसपुर जनपद गोण्डा, 03. राकेश कुमार पुत्र भजई प्रसाद निवासी कोलहुई गरीब बनगओवा थाना खोड़ारे जनपद गोण्डा को पकड़कर मौके से गिरफ्तार किया गया। पकड़े गये दोनों ट्रैक्टर से कुल 24 बोटा हरे आम की अवैध लकड़ी की बरामद की गई, जिसे अभियुक्तगण सरनाम पुरवा बाग से अवैध रूप से काटकर ले जा रहे थे।


No comments: