Aug 5, 2025

ए.एम.ओ.का 19 वर्षीय बेटा लापता, नहीं लग रहा सुराग

लखनऊ - प्रयागराज में ए. एम. ओ. के पद पर कार्यरत सुरेश यादव का 19 वर्षीय बेटा अचानक लापता हो गया, जिससे परिजन परेशान हैं। स्वजनों द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक सुकेतु यादव एक अगस्त 2025को प्रयागराज के एलनगंज स्थित घर से दस बजे निकले थे तभी से वह घर वापस नहीं आए। उक्त तस्वीर सुकेतु यादव की है यदि वह किसी को कहीं दिखें तो इन नंबरों पर सूचना देने का कष्ट करें। विगत 01 अगस्त से लापता बेटे की तलाश हेतु स्वजनों को सभी से सहयोग की अपेक्षा है।

No comments: