Jul 9, 2025

आर एस एस कार्यकर्ता अविनाश की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, हत्या की आशंका

गोण्डा -- धानेपुर के पांडेपुर देवरहना में आर एस एस कार्यकर्ता अविनाश की संदिग्ध हालत में मौत हो गई, अविनाश का शव उनके घर के पास मिला। शव मिलने के बाद परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है, बताया जा रहा है कि घर के बाहर पेड़ के नीचे अविनाश का शव मिला। परिजनों ने पुलिस को तहरीर, देकर कार्रवाई की मांग की है। 

No comments: