Jul 9, 2025

दबोचे गए जहर खुरानी के आरोपी सूरज सिंह व मोईन, कब्जे से बोलेरो गाड़ी बरामद

 

  


गोण्डा - पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी नगर आनन्द कुमार राय के नेतृत्व में थाना को0 नगर पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0स0-491/2025, धारा 123(2),303(2) बीएनएस से सम्बन्धित 02 वांछित अभियुक्तों-01. सूरज सिंह पुत्र अशोक सिंह, निवासी बैसनपुरवा गुडसड़ा, थाना करनैलगंज, जनपद गोण्डा, 02. मोईन पुत्र मोबीन, निवासी बदलीपुरवा, मौजा भोका, थाना करनैलगंज, गोण्डा को रोडवेज बस अड्डा गोण्डा से गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 01 अदद लैपटॉप, 01 अदद मोबाइल फोन व घटना में प्रयुक्त 01 अदद बोलेरों गाड़ी बरामद किया गया। दिनांक 20.06.2025 को हर्षवर्धन सिंह, निवासी शाहडीह मदारा, थाना को0 देहात जनपद बलरामपुर, जो वर्तमान में आई0आई0टी0 पटना के छात्र है, पटना से बलरामपुर लौटते समय गोण्डा रोडवेज पर बलरामपुर जाने हेतु एक बोलेरो गाड़ी में सवार हुए थे। बोलेरो चालक एवं उसके साथी व्यक्ति द्वारा उन्हे चाय में नशीला पदार्थ पिलाकर बेहोश कर दिया गया और उसका मोबाइल एवं लैपटॉप ले लिया गया। पीड़ित को इटियाथोक थाना क्षेत्र के दुल्हापुर पहाड़ी गांव में बेहोशी की हालत में छोड़ गये । होश आने पर पीड़ित द्वारा थाना कोतवाली में तहरीर दी गयी। प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना को0 नगर मे सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत हुआ। थाना कोतवाली नगर पुलिस, एसओजी एवं सर्विलांस टीम द्वारा तकनीकी एवं मैनुअल साक्ष्य संकलन द्वारा आज दिनांक 09.07.2025 को थाना को0 नगर पुलिस द्वारा घटना का सफल अनावरण करते हुए घटना कारित करने के 02 आरोपी अभियुक्तों-01. सूरज सिंह पुत्र अशोक सिंह, 02. मोईन पुत्र मोबीन को रोडवेज बस अड्डा गोण्डा से गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगणों के विरूद्ध थाना को0 नगर पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया। सूरज सिंह पुत्र अशोक सिंह, निवासी बैसनपुरवा गुडसड़ा, थाना करनैलगंज,गोण्डा। मोईन पुत्र मोबीन, निवासी बदलीपुरवा, मौजा भोका, थाना करनैलगंज, गोण्डा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया

No comments: