Jul 19, 2025

विद्युत कटौती से विधायक नाराज, पहुंच गए विद्युत उपकेंद्र

लखनऊ - रायबरेली में लगातार हो रही बिजली कटौती से भाजपा विधायक नाराज हो गए। विधायक अशोक कोरी ने बिजली विभाग के अफसरों को खरी खोटी सुनाई। विधायक ग्रामीणों के साथ डीह बिजली उपकेंद्र पहुंच गए, जेई व अधिकतर कर्मचारी बिजली उपकेंद्र से नदारत मिले उन्होंने ध्वस्त बिजली व्यवस्था को बहाल करने के निर्देश दिए। बताया गया कि बीते 36 घण्टे से बिजली सप्लाई बाधित चल रही थी। कर्मचारियों के गायब रहने से विधायक और नाराज हुए। फिलहाल बिजली कर्मचारियों ने तत्काल फाल्ट ढूंढना शुरू किया।

No comments: