Jul 18, 2025

छात्र उपस्थिति बढ़ाने पर विशेष ध्यान दें शिक्षक,अन्यथा वेतन होगा बाधित

 छात्र उपस्थिति बढ़ाने पर विशेष ध्यान दें शिक्षक,अन्यथा वेतन होगा बाधित

बहराइच:- आज जनपद बहराइच के समस्त विद्यालयों के अध्यापकों द्वारा आईवीआरएस प्रणाली के माध्यम से प्रेषित छात्र उपस्थिति  की समीक्षा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आशीष कुमार सिंह द्वारा बीएसए  कार्यालय के सभागार मे की गई, जिसमें पाया गया की जनपद की औसत उपस्थिति 75% से कम है । विद्यालयों को लगातार खंड शिक्षा अधिकारियों के माध्यम से75 प्रतिशत छात्र उपस्थिति सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया जा रहा है, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आशीष कुमार सिंह ने बताया  कि इस संबंध में जिला समन्वयक मध्यान्ह भोजन राकेश मिश्र, द्वारा 01 से 14 जुलाई तक के विद्यालयवार अटेंडेंस का विवरण व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से प्रेषित भी किया गया जिससे कम उपस्थिति वाले विद्यालयों की उपस्थिति बढ़ाने के संबंध में आवश्यक कार्यवाही की जा सके। समीक्षा में जिन विद्यालयों की उपस्थिति 75 प्रतिशत से कम पाई गई उनसे संबंधित नगर क्षेत्र के 26, बलहा के 223, चित्तौरा के 232, हुजूरपुर के 201, जरवल के 194, कैसरगंज के 193, महसी के 192, मिहीपुरवा के 269, नवाबगंज के 183, पयागपुर के 190, फखरपुर के 211,रिसिया के 253, शिवपुर के 199, तजवापुर के 211 एवं विशेश्वरगंज के 183 विद्यालयों के प्रधानाध्यापक / इंचार्ज प्रधानाध्यापक को कारण बताओं नोटिस निर्गत करते हुए माह जुलाई  की उपस्थिति 75 प्रतिशत सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है। माह जुलाई में जिन विद्यालयों की उपस्थिति 75 प्रतिशत से कम पाई जाएगी उन विद्यालयों  के समस्त स्टाफ का  वेतन बाधित करने/ अन्य विभागीय कार्यवाही की जाएगी।जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी प्रधानाध्यापक के साथ साथ सभी सहायक अध्यापक,सभी शिक्षामित्र,सभी अनुदेशक आदि की होगी।

No comments: