Jul 30, 2025

बलवा ,मारपीट व आपराधिक धमकी देने वाले आरोपी अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार


 



गोण्डा - मेसर्स रिलायन्स जिओ इन्फोकम लिमिटेड द्वारा जनपद गोण्डा में विभिन्न स्थानों पर मोबाइल टावर स्थापित कर आम जनमानस को 4जी नेटवर्क सेवाएं उपलब्ध करायी जा रही हैं। इन टावरों के रख-रखाव का कार्य कंपनी द्वारा मेसर्स महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा को अनुबंध के तहत सौंपा गया है। मेसर्स महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा द्वारा समय-समय पर आवश्यकतानुसार नए तकनीशियनों की नियुक्ति की जाती है। इसी प्रक्रिया के अंतर्गत आनन्द सिंह नामक व्यक्ति को ऑफर लेटर जारी कर पुलिस सत्यापन हेतु दस्तावेज लिए गए। सत्यापन में उसके विरुद्ध आपराधिक प्रवृत्ति का होना पाया गया, अतः कंपनी द्वारा उसकी नियुक्ति निरस्त कर दी गई। इस निर्णय की जानकारी दिए जाने के पश्चात आनन्द सिंह के भाई धर्मेन्द्र सिंह (मो0नं0 7800027999) द्वारा कंपनी के इन्फ्रास्ट्रक्चर इंजीनियर श्री रौशन सिंह पर नियुक्ति हेतु दबाव बनाया जाने लगा। दबाव के विरुद्ध विरोध करने पर धर्मेन्द्र सिंह द्वारा श्री रौशन सिंह को जान से मारने व झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी गई। इसी क्रम में दिनांक 15.07.2025 को लगभग सायं 5-50 बजे गोपाल टॉवर, लखनऊ रोड, थाना कोतवाली के पास रौशन सिंह पर अरुण सिंह, धर्मेन्द्र सिंह, विनायक व तीन अज्ञात व्यक्तियों द्वारा आनन्द सिंह की नियुक्ति हेतु दबाव बनाते हुए गाली-गलौज, जान से मारने की धमकी व मारपीट की गई। वादी रौशन सिंह की लिखित तहरीर पर थाना को0 नगर में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत हुआ। आज दिनांक 30.07.2025 को थाना को0 नगर पुलिस द्वारा घटना में संलिप्त आरोपी अभियुक्त विनायक सिंह पुत्र अमरेश बहादुर सिंह नि0 निहाल पुरवा मौजा पसका थााना परसपुर जनपद गोण्डा को कटहाघाट मोड़ के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना को0 नगर पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया। 


No comments: