Jul 30, 2025

25 दिन से लापता युवक का नहीं लग रहा सुराग

गोण्डा - बीते 25दिन से लापता युवक का कोई सुराग न लगने से घर के लोग परेशान हैं, और सगे संबंधियों में गायब युवक की तलाश कर रहे हैं। 

गुमशुदा की तलाश 

नाम - हरीराम यादव 
पिता - साहेबदीन यादव 
उम्र - करीब 33 साल 
ग्राम - पसका थाना परसपुर गोण्डा।
पहनावा लाल रंग की टीशर्ट व काला लोवर पहने हुए है पैरो में हवाई चप्पल स्लेटी रंग का पहने हुए है 

रंग - गोरा 
कद - 05फुट05इंच लगभग है ।

परिजनों द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि हरीराम विगत  05-07-2025 की रात्रि में बिना बताए घर से निकले थे,तब से वह लापता हैं । अगर किसी सज्जन को दिखाई दे तो इन नंबरों पर सूचित करने की कृपा करे। संपर्क - 9918336518 - 7607903116

No comments: