Jul 30, 2025

अवैध साखू की लकड़ी से लदी बोलेरो पिकअप के साथ 2अरेस्ट

 

गोण्डा - अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी श्री मनोज कुमार रावत के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी मनकापुर उदित नारायण पालीवाल के नेतृत्व में थाना को0 मनकापुर व वन विभाग की संयुक्त टीम की कार्यवाही के दौरान अवैध साखू की लकड़ी से लदी बोलेरों पिकअप वाहन के साथ 02 अभियुक्तों-01. आशीष सिंह पुत्र अद्या बक्श सिंह, निवासी चौबेपुर थाना को० मनकापुर जनपद गोण्डा, 02. उत्तम गिरि पुत्र बजरंग गिरि, निवासी लालापुरवा चौबेपुर थाना को० मनकापुर जनपद गोण्डा को अवैध साखू की लकड़ी से लदी बोलेरों पिकअप वाहन के साथ गिरफ्तार किया गया। थाना को0 मनकापुर, पुलिस द्वारा वन विभाग की टीम के साथ संयुक्त कार्यवाही में चोरी की गई जंगली साखू की लकड़ी से लदी एक बोलेरो पिकअप वाहन को ग्राम चमरौटी के पास पकड़कर दो अभियुक्तो को पकड़ लिया गया। वाहन से कुल 12 नग जंगली साखू की लकड़ी बरामद की गई, जिसे अभियुक्तों ने अन्य चार व्यक्तियों के साथ मिलकर रेहरा बाजार वन रेंज से अवैध रूप से काटकर पानी में छिपाया था तथा सुरक्षित स्थान पर ले जा रहे थे।


No comments: