देवीपाटन मंडल के चार जिलों में आरटीओ टीम करेगी जांच पड़ताल
गोण्डा - भारत-नेपाल सीमा पर फर्जी विशेष परमिट के जरिये अंतरराष्ट्रीय बस संचालन के मामलों पर अब परिवहन विभाग सख्त हो गया है। शासन स्तर से मिले निर्देशों के क्रम में देवीपाटन मंडल के गोंडा, बलरामपुर, बहराइच और श्रावस्ती जिलों में फर्जी परमिट की आड़ में संचालित हो रही बसों की जांच शुरू करने के आदेश दिए गए हैं।
संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) आरके. सरोज और संभागीय परिवहन अधिकारी राजेश कुमार मौर्य की ओर से जारी निर्देश में कहा गया है कि फर्जी परमिट के माध्यम से भारत-नेपाल सीमा पर बस संचालन करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। परिवहन आयुक्त, उत्तर प्रदेश की अध्यक्षता में 17 जुलाई को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक हुई थी, जिसमें जनपदवार जिलाधिकारियों से समन्वय स्थापित कर फर्जी परमिट धारकों की पहचान और उनके खिलाफ प्रवर्तन कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए थे।
परिवहन अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे अपने-अपने जनपद में फर्जी विशेष परमिट से संचालित बसों की जांच करें और दोषियों के विरुद्ध नियमानुसार कठोर कदम उठाएं। इस कार्य में स्थानीय प्रशासन व पुलिस विभाग से समन्वय बनाए रखते हुए अभियान को प्रभावी रूप से संचालित करने को कहा गया है।
No comments:
Post a Comment