Jul 19, 2025

नगर पालिका में ₹1.07 करोड़ की लागत से बनेगा शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, कुल ₹5.25 करोड़ की योजनाएं प्रस्तावित


मुख्यमंत्री वैश्विक नगरोदय योजना के तहत नवाबगंज से 13 विकास कार्यों की सूची शासन को भेजी गई

डीएम नेहा शर्मा की निगरानी में तैयार हुई नवाबगंज की वार्षिक कार्ययोजना, शिक्षा से लेकर व्यापार तक होगा लाभ 

गोण्डा - मुख्यमंत्री वैश्विक नगरोदय योजना (CM-VNY) के अंतर्गत नवाबगंज नगर पालिका परिषद द्वारा वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए ₹525.12 लाख (₹5.25 करोड़) की वार्षिक कार्ययोजना तैयार कर शासन को भेजी गई है। ₹1.07 करोड़ की लागत से प्रस्तावित शॉपिंग कॉम्प्लेक्स निर्माण इस योजना का सबसे बड़ा विकास कार्य है, जो स्थानीय रोजगार और व्यवसायिक गतिविधियों को गति देगा।

यह पूरी कार्ययोजना जिलाधिकारी नेहा शर्मा के निर्देशन में जनसामान्य की आवश्यकताओं और दीर्घकालिक लाभ को ध्यान में रखते हुए तैयार की गई है।

डीएम ने कहा, “हमारी प्राथमिकता नवाबगंज को एक विकसित, समावेशी और सुरक्षित नगर के रूप में स्थापित करना है। शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, डिजिटल लाइब्रेरी और सेफ सिटी जैसी योजनाएं इसी दिशा में ठोस कदम हैं।




प्रमुख विकास योजनाएं

नगर पालिका द्वारा ₹356.96 लाख की लागत से कुल 11 योजनाएं प्रस्तावित की गई हैं:

शॉपिंग कॉम्प्लेक्स निर्माण (₹107.08 लाख):
मोहल्ला पड़ाव स्थित पानी टंकी परिसर में बहुप्रतीक्षित व्यावसायिक केंद्र का निर्माण प्रस्तावित है, जिससे रोजगार सृजन और स्थानीय व्यापार को बढ़ावा मिलेगा।

डिजिटल लाइब्रेरी एवं स्टडी सेंटर (₹11.96 लाख):
वार्ड नं. 11 में स्थित जलकल परिसर में विद्यार्थियों के लिए आधुनिक अध्ययन केंद्र की स्थापना।

ओपन जिम (₹12.00 लाख):
अम्बेडकर पार्क, मोहल्ला कहरान में नागरिकों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए ओपन जिम की स्थापना।

सेफ सिटी प्रोजेक्ट (₹14.24 लाख):
नगर क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे लगाकर सुरक्षा की दृष्टि से निगरानी तंत्र को मजबूत किया जाएगा।

विद्यालयों का कायाकल्प (₹26.67 लाख):
कन्या प्राथमिक विद्यालय सहित अन्य शैक्षणिक संस्थानों में अधोसंरचना सुधार।

सीसी रोड, नाली एवं इंटरलॉकिंग निर्माण (₹81.94 लाख):
मोहल्ला कहरान, मुठ्ठीगंज और अन्य क्षेत्रों में सड़क व जल निकासी का निर्माण।


परंपरा और जल संरक्षण को बढ़ावा

पटपरगंज छठ घाट कायाकल्प (₹118.98 लाख):
धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व के इस घाट को संरक्षित कर सौंदर्यीकरण किया जाएगा।

छेदीशाह मंदिर के पास स्थित तालाब का संरक्षण (₹49.18 लाख):
पारिस्थितिकीय संतुलन और सार्वजनिक उपयोगिता को बढ़ावा देने के लिए तालाब का कायाकल्प प्रस्तावित है।

No comments: