Jul 19, 2025

महिला, बेटी व बहन के अपहरण से हड़कंप, पुलिस तलाश रही छांगुर कनेक्शन

लखनऊ - महिला, उसकी बेटी व बहन के अपहरण के बाद हरकत में आई पुलिस छांगुर गिरोह से कनेक्शन तलाश रही है। सीतापुर के रहने वाले सलमान शेख पर अपहरण का आरोप लगाया गया,। परिजनों के मुताबिक धर्मांतरण के लिये अपहरण किया गया। मामले में महिला के पति द्वारा मड़ियांव थाने में सलमान के विरुद्ध तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस आरोपी का छांगुर बाबा से कनेक्शन खंगाल रही है, वहीं पीड़ित ने परिवार के साथ अनहोनी की आशंका व्यक्त करते हुए त्वरित कार्रवाई की मांग की है।

No comments: