जयंती पर याद किए गए चहलारी नरेश महाराजा बलभद्र सिंह
अनेक जगहों पर दी गई श्रद्धांजलि
शहीद नमन सभा का आयोजन
बहराइच/हुजूरपुर। प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के महानायक बाराबंकी के ओबरी युद्ध में अंग्रेजों के छक्के छुड़ाने वाले चहलारी नरेश के जन्मदिवस पर जिले के कई जगहों पर कार्यक्रमों का आयोजन कर उन्हें याद करते हुए श्रद्धांजलि दी गई तथा उनके वीरता के किस्से सुनाये गए। महसी के मुरौव्वा में प्रातः 8 बजे उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए उन्हें नमन किया गया तथा वक्ताओं ने उनके वीरता को नमन किया। इस दौरान चहलारी नरेश उत्तराधिकारी आदित्यभान सिंह, शिव गोविन्द सिंह, वी.पी.सिंह, दिलीप सिंह, सिद्धू, दिनेश, रवीन्द्र सहित तमाम अन्य लोग मौजूद रहे। वहीं ब्लॉक कांग्रेस कमेटी हुजूरपुर के पूर्व अध्यक्ष स्वदेश कुमार सिंह एडवोकेट के संयोजकत्व में शहीद नमन सभा ‘‘भारत‘‘ अवध के सेनापति चहलारी नरेश महाराजा बलभद्र सिंह के 185वें जयंती पर का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य रूप से वरिष्ठ कांग्रेस नेता विनय सिह एवं पूर्व बैंक अधिकारी हेमराज सिंह शामिल होकर मां भारती के अमर सपूत को भावपूर्ण नमन करते हुए कहा कि चहलारी नरेश बलभद्र सिंह जी 10जून 1840 में ग्राम मुरौव्वा जनपद बहराइच में राजा श्री पाल सिंह के आंगन में हुआ था। उन्होंने कहा कि चहलारी नरेश ही ऐसे महाबीर पराक्रमी शूरवीर थे जिनका युद्ध के दौरान सर कट जाने के बावजूद भी कई घण्टे तक अंग्रेजों से लडते रहे। भारत देश को स्वतंत्रता दिलाने में उनका महती योगदान रहा है तथा वे आजादी के संघर्ष में मील के पत्थर रहे। अपने अध्यक्षीय सम्बोधन में स्वदेश कुमार सिंह एडवोकेट ने कहा कि चहलारी नरेश वीर बलभद्र सिंह रैकवार क्षत्रियों के सिरमौर रहे। वे अप्रतिम स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों में से एक थे जिन्होंने 18वर्ष की अल्पायु में अंग्रेजों से संग्राम करते हुए न सिर्फ अपने प्राणों की आहुति दी बल्कि हिन्दुस्तान को स्वतंत्रता प्राप्ति में अहम योगदान दिया था। इस दौरान उनके स्मृति में लंगर चलाकर आम जन को भोजन तथा उन्हें फल मीठा आदि देकर चहलारी नरेश को याद किया गया। इस अवसर पर सौरभ सिंह, भानु प्रताप सिंह, राम गोपाल यादव, अभय सिंह, मगन बहादुर सिंह, नसीम इदरीसी, जोखू यादव, लक्ष्मण सिंह, हनुमान सिंह, विजय भान सिंह, राजू चौहान, लोकेन्द्र सिंह, प्रताप नारायण पाठक, दुर्गेश सिंह सहित कई लोगों ने अपने अपने विचार ब्यक्त करते हुए चहलारी नरेश को श्रद्धा सुमन अर्पित किया।
No comments:
Post a Comment