May 16, 2025

करनैलगंज क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम पंचायत दिनारी में जल निकास की बनी हुई है समस्या

 

एसडीएम ने राजस्व निरीक्षक को सौंपी मामले की जांच 





तालाब से कब्जा हटवाकर जल निकासी के संकट से निदान हेतु ग्रामीण पहुंचे तहसील


60 परिवारों के सामने है जल निकासी का संकट


लोगो के दरवाजे व सड़क पर घुटनों तक भरा रहता है नाली का गंदा पानी 

करनैलगंज /गोण्डा - खबर करनैलगंज से जुड़ी है जहां ग्रामीणों द्वारा एसडीएम करनैलगंज को संबोधित शिकायत में कहा गया है कि हम सब ग्रामीण ग्राम पंचायत दिनारी वि०ख० करनैलगंज गोण्डा के निवासी है। हम सभी के घरों का नाली व बरसात का पानी जलमग्न भूमि गाटा संख्या 306/0.0450 हे0 स्थित ग्राम पंचायत दिनारी में ही जाता था जो जलमग्न के रूप में दर्ज है। उसे मोहम्मद हैरान व मोहम्मद इकबाल मोहम्मद लइकुर्रहमान पुत्रगण मोहम्मद इदरीश द्वारा मिट्टी पाट कर कब्जा कर लिया गया है। अब हम सभी 60 परिवारों के सामने जल निकासी का संकट उत्पन्न हो गया है। घरों का पानी सड़क व दरवाजों तक घुटनों तक भरा हुआ है। जिससे संक्रामक बीमारियों के जद में 250 लोगों से अधिक है। अधिकांश लोग बुखार व उल्टी दस्त आदि से पीडित हो चुके हैं।

शिकायती पत्र पर गांव के सुबराती, रहीसा, अलीमुन निशाँ सहित अन्य पीड़ितों का नाम है, पीड़ितों ने मामले की जांच कर कब्जा हटवाते हुए समस्या के निदान की माँग की है।


No comments: