May 16, 2025

भाई का शव देख बड़े भाई को आया हार्ट अटैक, हुई मौत


लखनऊ - गाजियाबाद के मोदीनगर स्थित रोरी गांव में भाई की मौत का बड़े भाई को इतना बड़ा सदमा लगा कि उसकी हार्ट अटैक से मौत हो गई। मिल रही जानकारी के मुताबिक किसान प्रमोद की करंट लगने से मौत हो गई, भाई शव देखकर बड़े भाई जय भगवान को इतना बड़ा आघात पहुंचा कि दिल का दौरा पड़ने से जय भगवान की भी हुई मौत हो गई।

No comments: