राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने अंतर्जनपदीय स्थानांतरण पर चर्चा कर बनाई रणनीति
फखरपुर, बहराइच। विकास खण्ड फखरपुर के रामलीला मैदान में बुधवार की शाम को शिक्षकों ने आपस में बैठक आयोजित की। जिसकी अध्यक्षता राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ फखरपुर के उपाध्यक्ष प्रदीप तिवारी ने किया। प्रदीप ने कहा कि हम शिक्षकों को दस वर्ष होने को है लेकिन अभी तक गृह जनपद में स्थानांतरण नही हो पाया है। सरकार और विभागीय अधिकारियों से मांग है कि सीनियरिटी बेस पर अंतर्जनपदीय स्थानांतरण किया जाए। शिक्षक विपिन सिंह ने कहा कि घर से दूर होने के कारण पारिवारिक उत्तरदायित्य का निर्वहन नहीं हो पा रहा है। सामान्य अंतर्जनपदीय स्थानांतरण हेतु जल्द ही बीएसए के माध्यम से महानिदेशक को ज्ञापन दिया जाएगा। बैठक में कपिल पाण्डेय, रामेन्द्र पाण्डेय, अभिषेक मिश्रा, विपिन सिंह, रवि सिंह, प्रवीण वाजपेई, योगेश कुमार, उमाशंकर यादव, शिवांशु सिंह, दिनेश बघेल, सूर्यप्रताप आदि शिक्षक मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment