पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारीी आनन्द कुमार राय के नेतृत्व में थाना को0 नगर पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0-353/25, धारा 331(4),305 भादवि से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त शराफत पुत्र राज नि0 सिविल लाइन काशीराम कालोनी थाना को0 नगर जनपद गोण्डा को आसरा आवास जाने वाले रोड से गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 02 अदद चोरी की बैट्री बरामद किया गया। बीते 06.05.2025 को जिला सूचना विज्ञान अधिकारी श्री पूनम कश्यप द्वारा थाना को0 नगर में लिखित तहरीर दी गयी कि कलेक्ट्रेट कैम्पस स्थित कार्यालय से किसी अज्ञात चोर द्वारा यू0पी0एस0 की बैट्री व अन्य समान चोरी कर लिया गया है। प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना को0 नगर में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत हुआ। आज दिनांक 07.05.2025 को थाना को0 नगर पुलिस द्वारा विवेचना के दौरान प्रकाश में आये आरोपी अभियुक्त शराफत को आसरा आवास जाने वाले रोड से गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 02 अदद चोरी की बैट्री बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना को0 नगर पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही कर न्यायालय रवाना किया गया।
No comments:
Post a Comment