गुरुनानक चौक से गुड्डूमल चौराहे तक अधूरे कार्य पर डीएम ने जताई नाराज़गी, मानसून से पहले काम पूरा करने का निर्देश
डीएम नेहा शर्मा का नगर भ्रमण, अधिशासी अधिकारी को दिए कड़े निर्देश
गोण्डा - जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने गोण्डा नगर में अधूरे सौंदर्यीकरण और इंटरलॉकिंग कार्यों को लेकर नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी को बुधवार को कड़े निर्देश दिए हैं। 15वें वित्त आयोग के अंतर्गत गुरुनानक चौक से गुड्डूमल चौराहा तक स्वीकृत कार्य लंबे समय से अधूरा पड़ा है, जिससे आमजन को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।
डीएम ने अधिशासी अधिकारी को निर्देशित किया है कि संबंधित ठेकेदार को तत्काल नोटिस जारी किया जाए और स्वीकृत कार्य को अविलंब प्रारंभ कराया जाए। उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि प्रयुक्त निर्माण सामग्री निर्धारित मानकों के अनुरूप हो और समस्त कार्य मानसून से पहले पूर्ण कर लिया जाए।
बता दें, जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने मंगलवार की शाम नगर का भ्रमण किया था। इस दौरान जिलाधिकारी ने देखा कि गुरुनानक चौक से गुड्डूमल चौराहा तक स्वीकृत कार्य लंबे समय से अधूरा पड़ा है । इंटरलॉकिंग हटाने के बाद सड़क पर कई जगह गड्ढे हो गए हैं, जिससे आवागमन में परेशानी हो रही है। साथ ही जो इंटरलॉकिंग सामग्री साइट पर स्टोर की गई है, उसकी गुणवत्ता भी संतोषजनक नहीं पाई गई।
अधिशासी अधिकारी को निर्देश देते हुए डीएम ने कहा कि वे ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित करें और कार्य की गुणवत्ता पर सतत निगरानी रखें। इसके साथ ही अपर जिलाधिकारी को निर्देशित किया गया है कि एक मजिस्ट्रेट को दैनिक पर्यवेक्षण के लिए नामित किया जाए और वे स्वयं भी समय-समय पर निरीक्षण करें।
No comments:
Post a Comment