May 7, 2025

पत्नी व उसके प्रेमी को मारने वाला रिजवान अरेस्ट, पत्नी का चल रहा इलाज


 


देहात पुलिस द्वारा हत्याभियुक्त को किया गया गिरफ्तार, आलाकत्ल फावड़ा बरामद


गोण्डा - बीते दिनांक 5/6.05.2025 की रात्रि लगभग 12ः30 बजे थाना को0 देहात क्षेत्रान्तर्गत एक गंभीर आपराधिक घटना घटित हुई। जिसमें अभियुक्त रिज़वान पुत्र शरीफ निवासी पथवलिया, थाना कोतवाली नगर, जनपद गोण्डा ने अपनी पत्नी माजिया एवं मित्र सर्वेश उर्फ गुड्डू पाण्डेय पुत्र सुरेश नारायण पाण्डेय निवासी सिविल लाइन, अफीम कोठी, थाना कोतवाली नगर को जयपुरिया स्कूल के पास स्थित अपने किराये के कमरे में आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था। इस पर क्षुब्ध होकर अभियुक्त रिज़वान द्वारा दोनों के सिर पर फावड़े से प्रहार कर दिया गया, जिससे सर्वेश पाण्डेय की मौके पर ही मृत्यु हो गई एवं महिला माजिया गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना की सूचना प्राप्त होते ही उच्चाधिकारीगण एवं थाना कोतवाली देहात पुलिस तत्काल मौके पर पहुंचे। घायल महिला को उपचार हेतु जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के पश्चात उसे लखनऊ रेफर कर दिया गया। मृतक के शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया। मृतक के पिता की तहरीर पर थाना कोतवाली देहात में संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया। आज दिनांक 07.05.2025 को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली देहात के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त रिज़वान पुत्र शरीफ को गोंडा-लखनऊ मार्ग पर चौपाल सागर के पास मोकलपुर मोड़ से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए उसे न्यायालय भेजा गया।



No comments: