गन्ना सर्वेक्षण कार्य के दौरान किसानों को दी गई अहम जानकारी
फखरपुर, बहराइच। इस समय गन्ना सर्वेक्षण कार्य जोरो पर चल रहा है। संयुक्त टीम सर्वे कार्य ग्राम स्तर पर कर रही है। पारले कंपनी के एसोसिएट मुख्य गन्ना प्रबंधक संजीव राठी द्वारा ग्राम भदवानी, संगवा, सिपहिया में सर्वे कार्य का निरीक्षण किया गया। सर्वे पर उपस्थित किसानो से अनुरोध किया की वह अपनी गन्ना फसल पेड़ी - पौधा में यूरिया की टॉप ड्रेसिंग जून माह तक जरूर कर दे। किसान अपने गन्ने का सर्वे पेड़ी -पौधा , प्रजाति, ऑटम अच्छी तरह से देख ले। सर्वे के समय रसीद जरूर प्राप्त कर ले। ऑनलाइन अपना घोषणा पत्र जरूर भर ले। इसके लिए एस जी के की वेबसाइट ENQUIERY.CANEUP.IN पर जाकर अपना घोषणा पत्र भरे। खरपतवार नियंत्रण हेतु जुताई -गुड़ाई करते रहे। जिससे ब्यांत बढ़ सके 2 पर्णीय छिड़काव माह मई - जून में पेड़ी -पौधा फसल पर जरूर करे ! जिसमे एन0 पी0 के0, इमिडा, हेक्सा टॉप एक साथ पानी में घोल बनाकर स्प्रे नमी की दशा में करे। कहीं कहीं पर टॉप बोरर से प्रभावित गन्ना दिखाई दे रहा है। प्रभावित कल्लो को जमीन के 2 इंच नीचे से काट दे। जिससे नया कल्ला निकल आये। माह जून के आखिर में आर्गेनिक पोटाश 2 बैग प्रति एकड़ की दर से लाइन मैं प्रयोग करे ! और लाइनो में मिट्टी चढ़ा दे। जो खाली खेत है उनमें हरी खाद के लिए ढैंचा फसल जरूर लगाए। 45 दिन बाद हैरो से पलट दे। जिससे भूमि के उर्वरा शक्ति में भारी इजाफा होगा। आगामी सितम्बर - अक्टूबर में इस खेत में गन्ना लगाए। इस अवसर पर मिल के अन्य गन्ना अधिकारी गण भूपेंद्र, रईश, कुलदीप, पुष्पराज एवं काफी संख्या में किसान उपस्थित रहे।May 15, 2025
गन्ना सर्वेक्षण कार्य के दौरान किसानों को दी गई अहम जानकारी
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment