लखनऊ - किसान पथ पर डबल डेकर बस में भीषण आग लग गई, हादसे में पांच यात्रियों की जिंदा झुलसकर दर्दनाक मौत हो गई। आग लगने से 2 मासूम बच्चों की भी जिंदा जलकर मौत की खबर है। साढ़े तीन साल के देवराज, 2 वर्षीय साक्षी की मौत हो गई। हादसे में 55 वर्षीय लक्खी देवी, 27 साल की सोनी की व 19 वर्षीय मधुसूदन की भी झुलसकर दर्दनाक मौत हो गई। मिल रही जानकारी के मुताबिक डबल टेकर बस पटना से मजदूरों उनके परिवारों को लेकर दिल्ली जा रही थी तभी डबल डेकर बस में दिल दहलाने वाला यह हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि बस में 120 लोग सवार थे। घायल यात्रियों को बाहर निकाला गया। आधा दर्जन दमकल वाहनों को बुलाया गया तब आग पर काबू पाया जा सका। पुलिस विधिक कार्रवाई में जुटी हुई है।
May 15, 2025
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment